बुलंदशहर में नकली दूध बनाकर सप्लाई करने के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. यहां बड़े पैमाने पर नकली दूध बनाकर नामी-गिरामी कंपनी को सप्लाई की जा रही थी. खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर को सूचना मिली थी कि सिकंदराबाद में एक डेयरी पर नकली दूध का टैंकर जा रहा है. इसके बाद FDA की टीम ने मौके पर पहुंच कर टैंकर को पकड़ा. उसमें लगभग 1400 लीटर नकली दूध भरा हुआ था.
पूछताछ में ड्राइवर से पता लगा कि वह कुबेर डेयरी से दूध को लेकर आ रहा था. उस दूध को ग्लूकोज और रिफाइण्ड तेल से तैयार किया गया था. टैंकर से दूध का नमूना जांच के लिए ले लिया गया. टैंकर में भरे 1400 लीटर दूध का अनुमानित मूल्य 70,000 रुपये है. टैंकर में भरे दूध को अविलंब नष्ट कर दिया गया.
FDA की टीम ने ड्राइवर से पूछताछ के आधार पर पवन नामक के एक व्यक्ति की डेयरी पर छापा मारा. पवन खानपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गड़वा में डेयरी चलाता था. वह जेके डेयरी गजरौला तथा गज डेयरी सिकंदराबाद के लिए दूध कलेक्शन का काम करता है. पवन के घर पर भी जांच की गई. साथ ही बरौली वासुदेवपुर स्याना जनपद बुलन्दशहर पर स्थित कुबेर डेयरी पर भी जांच की गयी.
उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में फूड सेफ्टी विभाग ने नकली दूध पकड़ा। ये दूध व्हे प्रोटीन पाउडर, रिफाइंड, ग्लूकोज को मिलाकर तैयार किया गया था। इसकी सप्लाई दिल्ली/NCR के शहरों में हो रही थी। 1400 लीटर दूध नष्ट कराया गया। 4 सैंपल जांच को भेजे।
Video : @Shahnawazreport pic.twitter.com/GkZdMZzCXV
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 17, 2024
पवन के घर पर जब छानबीन की गई तो वहां से 15 किलोग्राम Whey Powder, 150 लीटर लिक्विड ग्लूकोज, 15 लीटर रिफाइण्ड तेल, एक बर्तन में खुला रिफाइण्ड तेल और एक बर्तन में दूध मिला. सभी के चार नमूने कलेक्ट कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है तथा मौके पर मौजूद सभी सामान को जब्त कर लिया गया है. प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जायेगा.
बुलंदशहर के सहायक खाद्य आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि सिकंदराबाद में एक दूध का टैंकर आ रहा था. उसमें भरे दूध की जांच की गई तो दूध नकली पाया गया. दूध के नमूने ले लिए गए हैं. इसमें 1400 लीटर दूध था. सभी को नष्ट कर दिया गया. जांच में पता चला कि यह दूध शेखपुर गढ़वा गांव से बनकर आ रहा था. गांव पहुंचकर जांच की गई तो वहां से नकली दूध बनाने के समान मिले हैं. वहां से ग्लूकोज पाउडर, रिफाइंड तेल और वे पाउडर के नमूने ले लिए गए हैं.