बुलंदशहर: दिल्ली जल निगम बोर्ड के कर्मचारी अमर सिंह हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा. ककोड़ पुलिस ने किया मामले का खुलासा.
Advertisement
चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था अमर सिंह का कातिल, अमर सिंह के नींद से जाग जाने के कारण आरोपी ने कर दिया कत्ल. रिटायरमेंट के बाद ककोड़ स्थित अपने ग्राम में 2 बीघा जमीन लेकर खेती कर रहा था मृतक कर्मचारी अमर सिंह पुलिस की जांच के बाद किए खुलासे में अभियुक्त ने सिर में पत्थर से कई वार करके की गई. अमर सिंह की हत्या. पुलिस की कड़ी पूछताछ में अभियुक्तों की निशान देही पर चारपाई का पाया, स्कूटी, आधार कार्ड, पहचान पत्र किया बरामद.
07 जनवरी को हुई थी अमर सिंह की हत्या, घटना के 4 दिन बाद पुलिस ने किया खुलासा.
Advertisements