Vayam Bharat

बुलंदशहर: पॉलीथिन मुक्त अभियान प्रदेश भर में लागू, ग्राम पंचायतों की आय में हो रही वृद्धि

बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर के गांवों को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए डीपीआरओ द्वारा लागू किया गया प्लान अब प्रदेश के सभी 75 जिलों में लागू हो गया है. अभियान के अंतर्गत जिले के गांवों से 13 कुंतल से अधिक पॉलीथिन एकत्र कर ली गई है. प्रत्येक माह के दूसरे सप्ताह में गांवों में चार दिन तक सफाई कर्मचारियों द्वारा बड़े स्तर पर पॉलीथिन एकत्र करने का अभियान चलाया जाता है.

Advertisement

ग्राम पंचायतों से निकल रही पॉलीथिन को टुकड़ों में एकत्र करके उसे जिला पंचायत को बेचा जा रहा है, सड़कों के निर्माण में इसका प्रयोग हो रहा है. खासकर गंगा किनारे के गांवों में यह अभियान चलाया जा रहा है जो अब सभी 946 ग्राम पंचायतों में चल रहा है. पंचायत राज विभाग के डायरेक्टर ने इसे प्रदेश के सभी 75 जिलों में लागू कर दिया है और ग्राम पंचायतों से पॉलीथिन का एकत्रीकरण चल रहा है. पॉलीथिन को जिला पंचायत को बेचकर ग्राम पंचायतें अपनी आमदनी बढ़ रही हैं.

 

इस तरह चल रहा अभियान

डीपीआरओ ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को पॉलीथिन एकत्रीकरण अभियान चलाया जाता है, इसके बाद शुक्रवार व शनिवार को उक्त सभी पॉलिथिन को कचरा निस्तारण सेंटर पर लाया जाता है, जहां पर कर्मचारियों द्वारा मशीनों से पॉलीथिन को छोटे-छोटे टुकड़ों में एकत्र किया जाता है और वहां से इसे बोरों में भरकर जिला पंचायत को बेचा जाता है. इससे ग्राम पंचायतों की आमदनी को बढ़ाया जाता है। जिले में 946 ग्राम पंचायतें हैं लाखों रुपये की पॉलीथिन को प्रत्येक वर्ष बेच दिया जाता है धीरे-धीरे ग्राम पंचायतों की आय भी बढ़ रही है.

प्रशासन की बात

सीडीओ कुलदीप मीना ने कहा कि जिले में पॉलीथिन प्लान एकत्रीकरण का प्लान बनाया गया है जिसे प्रदेश के सभी जिलों में लागू किया गया है. पॉलीथिन को जिपं को बेचा जाता है, जो सड़कें बनाने के काम में आती है. 75 जिलों में यह अभियान लागू हो गया है। इससे ग्राम पंचायतों की आमदनी बढ़ेगी.

 

Advertisements