बुलंदशहर: बुलंदशहर के आवास विकास कालोनी स्थित चम्पादेवी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हरियाणा और बुलंदशहर पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी छापामार कार्रवाई की. हॉस्पिटल में गर्भवती महिला का लिंग परीक्षण किए जाने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अल्ट्रा साउंड मशीन, बरामद नोट, दस्तावेज और दवाइयों को सील कर लिया.
सूत्रों के मुताबिक, हॉस्पिटल में गर्भवती महिला का लिंग परीक्षण 30 हज़ार रुपये में किया जा रहा था. लिंग परीक्षण के एवज में डॉक्टर को 10 हज़ार रुपये और दलालों द्वारा 10-10 हज़ार रुपये वसूले जा रहे थे.
चम्पादेवी हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने छापामारी कर इस गैरकानूनी गतिविधि का पर्दाफाश किया. हॉस्पिटल की मालकिन महिला डॉक्टर और दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस छापेमारी में टीम ने लिंग परीक्षण से संबंधित सभी सामग्री बरामद की और सील कर दी. स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और इस अपराध के खिलाफ सख्त कदम उठाने का संदेश दिया गया है.