बीकानेर : राजस्थान के बीकानेर जिले के धोबी धोरा इलाके में एक बेकाबू सांड ने सड़क पर चल रहे लोगों पर हमला कर दहशत फैला दी. इस हमले में शुचि भारद्वाज, उनके पिता हरिकिशन शर्मा और एक युवक विजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद से स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित हैं और प्रशासन की लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांड अचानक आक्रोशित हो गया और राह चलते लोगों को सड़कों पर घसीटना शुरू कर दिया. आसपास के लोगों ने सांड को भगाने के लिए उस पर पानी फेंका और डंडों से मारकर उसे दूर किया.तब जाकर लोगों की जान बची.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस सांड ने हमला किया हो. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
घायल व्यक्तियों ने बताया कि हमला इतना अचानक था कि उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला.सांड ने पहले सींग से हमला किया, फिर पैरों से कुचलने की कोशिश की.
घटना के दौरान पास के घरों में मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो बेहद डरावना है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर तत्काल कार्रवाई की जाए और दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाए.