लखीमपुर खीरी : राजापुर मंडी में छुट्टा पशुओं का आतंक है. आज एक सांड़ ने मंडी में काम करने वाले एक बुजुर्ग को उठाकर पटक दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई. थोक सब्जी फल विक्रेता एसोसिएशन ने मंडी सचिव को पत्र लिखकर मुआवजा दिलाने की मांग की है.
घटना आज की है करीब 11.45 बजे की बताई जा रही है. बताया जाता है कि महेवागंज के ग्राम सिंगारपुर निवासी अब्दुल वहीद उर्फ पप्पू मंडी में अपना काम निपटाने के बाद सब्जी आदि की खरीदारी कर रहे थे.
इसी दौरान छुट्टा सांड़ आपस में लड़ने लगे, कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही अब्दुल जानवरों की चपेट में आ गए. सांड़ ने उन्हें उठाकर पटक दिया. उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई.
जानवरों को मंडी में घुसने से रोकने के लिए नहीं कोई प्रबंध
राजापुर मंडी में जानवरों के प्रवेश रोकने को लेकर किसी तरह की कोई व्यवस्था न होने के चलते आए दिन यही जानवर आक्रामक हो जाते हैं. इनकी आपस की लड़ाई में कई लोग घायल भी जाते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मंडी में आढ़तिए बची हुई सब्जी, फल आदि डाल देते हैं. भोजन की तलाश में यह छुट्टा जानवर लड़ाई करते हैं। छुट्टा जानवरों के आपसी संघर्ष के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई.