दिल्ली के तैमूर नगर में दूसरे दिन भी जारी है बुलडोजर एक्शन, नाले किनारे बने अवैध निर्माण ध्वस्त

दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में नाले के किनारे अवैध अतिक्रमण पर डीडीए का बुलडोजर एक्शन दूसरे दिन भी जारी है. डीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement

दरअसल, तैमूर नगर नाले के जीणोद्धार में ये अवैध अतिक्रमण बाधा बन रहे थे. जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दिया था. इसके बाद डीडीए ने सोमवार से डिमोलिशन की कार्रवाई शुरू की है.

‘तीन से चार दिन में पूरी होगी कार्रवाई’

सोमवार को हुए डिमोलिशन की कार्रवाई में डीडीए के बुलडोजरों ने नाले से नौ मीटर की दूरी तक बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया. वहीं, डीडीए अधिकारियों का कहना है कि ये कार्रवाई तीन से चार दिनों के अंदर पूरी होगी.

स्थानीय ने किया ये दावा

नरेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि मेरे दादा-परदादा इस गांव में आकर बसे थे. मेरा घर इस इलाके में बहुत पहले बना था. अथॉरिटी ने हम लोगों को पांच-छ दिन पहले नोटिस दिया और कहा कि ये जमीन खाली करनी होगी. हम कोर्ट भी गए थे, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने दावा किया कि ये सरकारी नहीं, हमारी जमीन है.

इलाके का बांग्लादेशी एंगल आया सामने

सोमवार को आई जानकारी के अनुसार, तैमूर नगर के जिस आईजी कैंप में अथॉरिटी का बुलडोजर चल रहा है, उस जगह पर साउथ ईस्ट जिला पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ तीन बार ड्राइव चलाई थी. यहां अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिल्ली में बसाने वाले मास्टरमांइड चांद मियां ने अपना ठिकाना बना रखा था. इस इलाके में नाले के बिल्कुल पास अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों ने अपने पक्के मकान बना लिए थे.

नाले के पास दीवार बनाएगी अथॉरिटी

बुलडोजर एक्शन से पहले इंदिरा गांधी कैंप में अथॉरिटी के कर्मचारियों ने अवैध कंस्ट्रक्शन करने वाले लोगों को 26 अप्रैल को नोटिस भी दिया था. और दीवार पर जगह-जगह नोटिस चस्पा किया थे. अथॉरिटी के नोटिस के बाद कई लोगों ने अपने घरों को पहले ही खाली कर दिया है. अथॉरिटी के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि नाले की एक तरफ पूरे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के बाद, यहां फिर से अवैध निर्माण न हो. इसके लिए अथॉरिटी एक दीवार भी बनाएगी.

Advertisements