Vayam Bharat

बहराइच में बुलडोजर एक्शन : समुदाय विशेष के लोगों ने कर्बला की भूमि कहकर किया था कब्ज़ा

बहराइच : मिहींपुरवा तहसील के ग्राम गायघाट स्थित मटिहा मोड के पास एक महत्वपूर्ण घटना सामने आई है, जहां आबादी की भूमि पर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस भूमि पर एक ओर संत की समाधि बनी हुई है, और कुछ साधू कुटियां भी स्थित हैं, जिनमें साधू संत रहते हैं. इसके ठीक बगल में विशेष समुदाय का कर्बला है, जिसके बीच से एक रास्ता जाता है.

Advertisement

समय के साथ, विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने रास्ते की जमीन को कर्बला की भूमि बताकर उस पर अवैध कब्जा कर लिया था. इस अवैध कब्जे की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली, जिन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा को ज्ञापन देकर शिकायत की.

एसडीएम संजय कुमार ने मामले को संज्ञान में लिया और दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौते के माध्यम से समाधान का प्रयास किया. उनके निर्देशन में, विशेष समुदाय द्वारा रास्ते की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को जेसीबी की मदद से हटवा दिया गया और रास्ते को मुक्त करा लिया गया.

एसडीएम संजय कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, “गायघाट के मटिहा मोड के पास रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी. हमने दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता किया और मामले को सुलझा लिया. शनिवार को विशेष समुदाय द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटा दिया गया है.”

यह कदम प्रशासन की ओर से सुलह और सामूहिक समझौते की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास था, जिससे दोनों समुदायों के बीच शांति बनी रही और विवाद का समाधान हो सका.

Advertisements