संभल में सपा विधायक के बाग पर बुलडोजर एक्शन… 3.5 बीघा सरकारी जमीन से हटवाया अतिक्रमण

यूपी के संभल जिले में आज शनिवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब इकबाल महमूद के बाग पर बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया है. अधिकारियों का कहना है कि विधायक ने अपने बाग की सीमाओं में करीब साढ़े 3 बीघा सरकारी भूमि को शामिल कर लिया था, जिसे अब पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराया गया.

Advertisement1

जानकारी के अनुसार, यह मामला रायसत्ती थाना क्षेत्र के मंडलाई गांव का है. यहां विधायक नवाब इकबाल महमूद और उनके बेटों फैज इकबाल व सुहैल इकबाल के नाम पर लगभग 123 बीघा जमीन का बाग है. आरोप है कि इसी बाग में सरकारी भूमि भी शामिल कर ली गई थी. शिकायतों के बाद प्रशासन ने कार्रवाई का फैसला लिया.

शनिवार की सुबह एसडीएम विकास चंद्र, नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. टीम ने नलकूप विभाग और वन विभाग को भी बुलाया, ताकि पैमाइश और रिपोर्टिंग में किसी तरह की चूक न हो. मौके पर बुलडोजर मंगवाकर जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया.

अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई पूरी तरह राजस्व रिकॉर्ड और सरकारी भूमि के पैमाने के आधार पर की गई है. बाग की सीमाओं का मिलान कर कब्जाई गई जमीन को मुक्त कराया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. समाजवादी पार्टी खेमे में इस कार्रवाई को लेकर नाराजगी देखी जा रही है. प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ सरकारी भूमि को मुक्त कराने के लिए है और आगे भी ऐसे मामलों में बुलडोजर चलता रहेगा.

Advertisements
Advertisement