छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिस बाड़े में मुकेश चंद्राकर हत्या की गई थी, उसी पर सोमवार को बुलडोजर चला दिया गया। चट्टान पारा इलाके में सरकारी जमीन पर बने इस बाड़े में 11 कमरे खड़े किए गए थे, जिन पर मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर का कब्जा था।
हत्या के 8 महीने बाद प्रशासन की टीम राजस्व विभाग और नगर पालिका के साथ मौके पर पहुंची। पहले यह बाड़ा क्राइम सीन के रूप में सील किया गया था, लेकिन अब इसे अवैध कब्जा मानकर ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों ने साफ कहा कि नगर पालिका क्षेत्र की राजस्व भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसडीएम जागेश्वर कौशल ने बताया कि इसी बाड़े में पत्रकार की हत्या कर शव दफनाया गया था। आरोपी को कई बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन उसने कब्जा नहीं छोड़ा। यहां तक कि उच्च न्यायालय में स्थगन के लिए लगाई गई उसकी याचिका भी खारिज हो चुकी थी। अब प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है।