कुरुद में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, मौके पर मौजूद रहा राजस्व अमला

कुरूद: धमतरी जिले के कुरुद विकासखंड के ग्राम पंचायत परखंदा के शासकीय घास जमीन में एक ग्रामीण द्वारा किए गए अतिक्रमण पर पंचायत ने प्रशासन की मदद से बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की. ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने नोटिस दिया गया था. बावजूद ग्रामीण ने अतिक्रमण नही हटाया. जिसके बाद पंचायत को यह कार्रवाई करना पड़ा.
ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 में शासकीय घास जमीन खसरा न. 1935, 1938 रकबा 0.58, 0.04 हेक्टेयर में डबरी था जिसे ग्राम पंचायत द्वारा मिट्टी डालकर समतलीकरण कर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु आरक्षित रखा गया था. जिसको बसंत साहू पिता मोहन साहू द्वारा अतिक्रमण कर अहाता सह शेड निर्माण कर अतिक्रमण किया गया. जिसको रोक लगाने लिखित सूचना पश्चात्  09 नवंबर 2023 को प.ह.न. 46 रा.नि.मं. नारी तहसील कुरूद एवं गांव वाले के समक्ष पंचनामा तैयार किया गया था जिसमें मोहन साहू और पुत्रों के द्वारा उक्त भूमि से निर्माण कार्य रोकने एवं निर्माण सामग्री हटाने सहमति दिया गया था. लेकिन उन्होंने घास जमीन पर बना शेड, सामान नहीं हटाया और न ही जगह खाली किया गया. सरपंच माधुरी मोहित साहू ने बताया कि उक्त जमीन पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है.
अतिक्रमणकारी ने पैदा की अनावश्यक विवाद:
 निर्माण कार्य हेतु जनपद पंचायत कुरूद से प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने के बाद 6सितंबर 2025 को निर्माण कार्य प्रारंभ करने के दौरान अतिक्रमणकर्ता द्वारा उक्त स्थल पर अपने निजी ट्रैक्टर, नांगर, केचबिल, एवं ट्राली को रखकर अनावश्यक रूप से विवाद की स्थिति निर्मित किया जा रहा था. जिसकी लिखित शिकायत जनपद पंचायत कुरूद एवं तहसील कुरूद में की गई. जिसको प्रशासन ने संज्ञान में लिया. शुक्रवार को पंचायत ने बुलडोजर से सामग्रियों को हटाकर जगह खाली कराया. विवाद की स्थिति बनने पर अहाता को नही हटाया गया है.
कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी पाल सिंह ध्रुव, पूर्व सरपंच तारा साहू, नरोत्तम साहू, पंच मोहित साहू, खिलेश साहू, गजेंद्र साहू, नरोत्तम साहू, गोपी यादव, दीना साहू, श्याम साहू, पुलिस टीम, कोटवार ठाकुर राम एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
Advertisements
Advertisement