श्रावस्ती: जिले में वन कार्यालय भिनगा के सामने स्थित हई शाह बाबा की मजार पर बुलडोजर कार्रवाई हुई है. हई शाह बाबा की मजार वन कार्यालय भिनगा के सामने स्थित है. पूरे भिनगा नगर में एहतियातन पुलिस लगाई गई है. भिनगा सिरसिया जाने वाले मार्ग को बंद किया गया है. पिछले महीने श्रावस्ती में प्रशासन ने एक बड़े मदरसे को बुलडोजर से गिरा दिया है. मदरसा इस्लामिया अरबिया अनवारुल उलूम, फतेहपुर बनगई नामक यह मदरसा भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित था.
भिनगा में नगर पालिका की जमीन पर बने अवैध मजार के ढांचे को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. नगर पालिका परिषद भिनगा की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाए गए मजार के ढांचे को ढहाने के लिए मंगलवार की सुबह संयुक्त प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हुई. करीब नौ घंटे तक चली इस कार्रवाई में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा और भिनगा-सिरसिया मार्ग को बंद कर दिया गया.
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंगलवार को पांच बुलडोजर की मदद से अवैध ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान शांति व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे. भिनगा-सिरसिया मार्ग पर नगर पालिका परिषद की जमीन वन विभाग के लिए रिजर्व है. इस जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. यहां स्थाई व अस्थाई निर्माण भी कर लिया गया था. भिनगा-सिरसिया मार्ग पर स्थित गाटा संख्या-121 रकबा 0.1420 हेक्टेयर भूमि इमारती वन के लिए आरक्षित था. यह नगर पालिका की भूमि है. इस जमीन को कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. यहां स्थाई व अस्थाई निर्माण भी कर लिया गया था.
धार्मिक आधार पर कब्जा बनाए रखने के लिए पहले यहां जमीन पर छोटी मजार बनाई गई. इसके बाद धीरे-धीरे चहारदीवारी उठाकर भव्य ढांचा खड़ा करते हुए इसे विशाल रूप दे दिया गया. इस अतिक्रमण को चिह्नित करने के बाद नगर पालिका परिषद की ओर से नोटिस जारी की गई. बावजूद अवैध तरीके से निर्माण कराया जा रहा था.
इस दौरान खैरी मोड़ से रेंज कार्यालय तक भारी संख्या में पुलिस जवान मुस्तैद किए गए. इसके बाद बुलडोजर ने गरजना शुरू किया. लगभग नौ घंटे तक कार्रवाई चली. दोपहर तीन बजे तक अवैध ढांचे को ढहा दिया गया. मलवा को भी मौके से हटा दिया गया है.
इस मामले में नगर पालिका द्वारा अवैध निर्माण की शिकायत जिले के आलाधिकारियों से की गईं. जिस पर डीएम ने नगर पालिका, राजस्व विभाग व पुलिस की टीम को मौके पर भेज कर अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए. मौके पर पहुंची टीम ने पांच बुलडोजर लगाकर अवैध रूप से बनी मजार को गिरा दिया.
डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इंडो-नेपाल बॉर्डर पर जीरो से 15 किमी तक बफर जोन घोषित है. इस इलाके में जो अभी अवैध अतिक्रमण सरकारी भूमि पर होगा, सभी पर ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की जाएगी.