अमेठी में बुलडोजर की गरज, सरकारी जमीन से उड़ा अवैध कब्जा

 

अमेठी : अवैध कब्जे पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है.मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के हरदोईया गांव में चक मार्ग की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को आज बुलडोजर से गिरवा दिया गया.तहसीलदार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में राजस्व कर्मियों के अलावा स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रहे.

 

 

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के हरदोईया गांव का है जहाँ गांव के दो पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ ज़मीन पर कब्ज़ा करने की शिकायत दर्ज कराई थी.शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए राजस्व टीम के साथ मौके पर जांच की.जांच में अतिक्रमण की पुष्टि होने पर अवैध निर्माण को हटवाया गया.

 

 

 

कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा, जिससे किसी प्रकार की अशांति न फैले.प्रशासन की इस कार्रवाई से गांव में कानून व्यवस्था का संदेश गया है और अन्य विवादों में भी शीघ्र समाधान की उम्मीद जगी है.गौरीगंज तहसीलदार सूरज प्रताप ने बताया कि यह कार्रवाई नियमानुसार की गई है और किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 

 

“सरकारी या किसी अन्य व्यक्ति की भूमि पर गैरकानूनी कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे,” उन्होंने कहा.ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में निष्पक्षता से कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements