Left Banner
Right Banner

सुपौल में अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, जाम से मिलेगी निजात

सुपौल : शहर के महावीर चौक से स्टेशन तक अतिक्रमण हटाया गया. कार्रवाई नगर कार्यपालक पदाधिकारी देवर्षी रंजन की अध्यक्षता में हुई. स्टेशन रोड शहर का सबसे व्यस्त और अतिक्रमित इलाका है. इसके बावजूद पहले दो दिनों की तुलना में मंगलवार को प्रशासन को कम विरोध झेलना पड़ा. दरअसल पिछले दो दिनों से अतिक्रमण पर प्रशासन के लगातार सख्त रूख को भांपते हुए काई भी व्यापारी कार्रवाई को लेकर अति आक्रोशित नहीं दिखे. सहजता से नगर परिषद ने अतिक्रमण हटवाया.

 

स्टेशन रोड़ में सड़क किनारे लगे ठेले, खोमचे, टीन शेड और अवैध दुकानें हटाई गईं. इससे यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ. सड़कें पहले से चौड़ी दिखने लगी हैं. ईओ देवर्षी रंजन ने बताया कि बुधवार को स्टेशन चौक से पटेल चौक तक अतिक्रमण हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. स्टेशन चौक पर ठेला हटाने के दौरान एक ठेला क्षतिग्रस्त हो गया.

 

 

इस पर व्यापारी नगर परिषद कर्मियों से भिड़ गए. व्यापारियों का कहना था कि वे रेलवे की जमीन पर ठेला लगाते हैं. परिषद जबरन ठेला हटा रही है. परिषद का कहना था कि कुछ व्यापारी ठेला लेकर सड़क पर आ जाते हैं, जिससे जाम लगता है. कार्रवाई सिर्फ सड़क पर ठेला लगाने वालों पर की गई. दोनों पक्षों में करीब आधे घंटे तक बहस चली. इसके बाद परिषद कर्मियों ने हिदायत दी कि ठेला सड़क से पांच फीट दूर लगाया जाए. भविष्य में सड़क पर ठेला दिखने पर चालान काटने की चेतावनी दी गई.

Advertisements
Advertisement