रीवा : शहर में अब विकास की राह खुलेगी.शहर की सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण सड़क अमहिया रोड पर दशकों से चले आ रहे अतिक्रमण को हटाने की तैयारी पूरी हो चुकी है.प्रशासन और नगर निगम ने मिलकर इस बड़े अभियान की शुरुआत की है, जिससे शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सकेगी.
सिरमौर चौराहा से अस्पताल चौराहा तक फैली अमहिया रोड पर करीब 100 से 200 पक्के मकान और दुकानें हैं, जिन पर प्रशासन ने अब बुलडोजर चलाने का फैसला किया है.यह कार्रवाई इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इस सड़क का मास्टर प्लान में चौड़ीकरण पहले से ही तय था.लोगों ने इस सड़क पर अवैध रूप से दुकानें और बहुमंजिला मकान बनाकर इसे बेहद संकरा कर दिया था, जिससे आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी.
प्रशासन और नगर निगम की टीम ने पूरे इलाके का सर्वे करके अतिक्रमण को चिन्हित कर लिया है और सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. जल्द ही तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू होगी.
सड़क की चौड़ाई होगी तीन गुना
फिलहाल अमहिया रोड की चौड़ाई सिर्फ 7 से 8 मीटर है, लेकिन अब इसे तीन चरणों में चौड़ा किया जाएगा, जिससे यह 18 मीटर तक की चौड़ाई वाली सड़क बन जाएगी.
सिरमौर चौराहा से अमहिया नाला तक: सड़क की चौड़ाई 18 मीटर की जाएगी. अमहिया नाला से गल्ला मंडी गुरुद्वारा तक: सड़क की चौड़ाई 15 मीटर होगी. गल्ला मंडी से अस्पताल चौराहा तक: सड़क की चौड़ाई 18 मीटर की जाएगी.
यह कदम शहर के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा.
अस्पताल के लिए रास्ता होगा साफ, मरीज़ों को मिलेगी राहत नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ संजय सोनवडे के अनुसार, यह सड़क रीवा की लाइफलाइन है.संजय गांधी अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज इसी सड़क पर हैं.संकरी सड़क और भीषण जाम की वजह से कई बार एंबुलेंस भी समय पर नहीं पहुंच पाती, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
सड़क के चौड़े होने से ट्रैफिक जाम खत्म होगा और एंबुलेंस बिना किसी बाधा के अस्पतालों तक पहुंच पाएगी. यह कार्रवाई सिर्फ सड़क चौड़ीकरण नहीं, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और आम जनता को राहत देने का एक बड़ा प्रयास है.इस बड़े अभियान के बाद रीवा का चेहरा बदलने की उम्मीद है। यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस चुनौती को किस तरह पूरा करता है.