Vayam Bharat

बहराइच के रुपईडीहा में मुख्य बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, सभी को मिली कार्रवाई की चेतावनी 

बहराइच: यूपी के बहराइच के रुपईडीहा में स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत की टीम ने मंगलवार को शहर के मुख्य बाजार में दुकान के आगे लगे टीन शेड को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया. उपजिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जंग बहादुर की अगुवाई में मंगलवार देर शाम शहर के मुख्य बाजार से स्टेशन रोड तक नालों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया.

Advertisement

इस दौरान प्रशासन व नगर पंचायत की टीम ने नालों पर अतिक्रमण कर बनाये गए टीन शेड को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया. सभी को चेतावनी भी दी गई कि अगर दोबारा अतिक्रमण करते मिले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन व नगर पंचायत की कार्रवाई के दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

इस मौके पर उपजिलाधिकारी नानपारा अश्वनी पाण्डेय,सीओ नानपारा प्रधुमन सिंह,तहसीलदार नानपारा अजय यादव,नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर सिंह,रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

Advertisements