Vayam Bharat

महाकालेश्वर मंदिर के 500 मीटर क्षेत्र में गरजा बुलडोजर,250 मकान ध्वस्त

मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के 500 मीटर क्षेत्र में आने वाले 250 अवैध मकानों को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया. साथ ही वहां मौजूद तकिया मस्जिद भी गिरा दी गई. इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती रही. नायब तहसीलदार रुपाली जैन ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में ही मकान मालिकों को नोटिस दिए जा चुके थे. इसके साथ ही यहां काफी लोगों को मुआवजे की राशि भी मिल चुकी है. इस क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने मकान खाली कर दे, इसीलिए मुनादी भी करवाई गई थी.

Advertisement

257 मकानों में लगभग 7 मकानों का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इसीलिए अभी इन मकानों को छोड़कर बाकी के मकानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. बताया जाता है कि मस्जिद के आसपास रहने वाले लोगों को इन मकानों को खाली करने के लिए लगभग 32 करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका है. एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि अधिग्रहण के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. कानून व्यवस्था व विरोध की स्थिति ना बने इसीलिए यहां पर 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं.

‘महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण का कार्य होगा’

एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि शक्तिपथ जोकि महाकाल लोक के अंतर्गत आता है. यहां पर भू अर्जन का आदेश पारित किया गया है. आने वाले समय में इस स्थान पर महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण का कार्य होगा. वर्तमान में 250 सुरक्षा बल, 10 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस का बल इस स्थान पर लगा हुआ है.

क्या बोले एसडीएम?

एसडीएम राधेश्याम लक्ष्मी नारायण गर्ग ने बताया कि यह पूरा मामला महाकाल लोक के अंतर्गत आता है, जिसमें लगभग सवा दो हेक्टेयर की भूमि पर जून 2024 में भू अर्जन का अवॉड पारित हो चुका है जोकि लगभग 66 करोड़ रुपए के लगभग है. जिसमें परी संपत्ति व जमीन को मिलाकर 68 करोड़ रुपए हो गए हैं. 32 से 34 करोड़ रुपए रहवासियों को अब तक मुआवजे के तौर पर दिए जा चुके हैं. इस क्षेत्र में 257 मकान को हटाने की कार्रवाई होगी, जिसमें 7 रहवासियों का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, जबकि 20 रहवासियों ने यह मुआवजा अभी नहीं लिया है. पहले इस क्षेत्र के मकानों को हटाया जाएगा उसके बाद इस क्षेत्र में बनी तकिया मस्जिद को भी सौहाद्र पूर्ण तरीके से हटाया जाएगा.

Advertisements