सागर जिले के सानौधा गांव में पिछले दिनों हिंदू लड़की को भगा ले जाने वाले आरोपित अनस के घर और दुकान को तोड़ने की कार्रवाई मंगलवार की सुबह से शुरू हो गई अतिक्रमण में बनाए गए निर्माण को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन सहित राजस्व विभाग के अधिकारी और भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।
19 अप्रैल को हुए उपद्रव के बाद मंगलवार को राजस्व विभाग का अमला दलबल के साथ पहुंचा और सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। सानौधा पुलिस और परसोरिया नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटा रही है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सीएम से मिले थे विधायक
दरअसल, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिले थे। उन्होंने बताया था कि मामले में कई निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया है। अगले दिन से ही यह कार्रवाई शुरू हो गई। नरयावली विधायक लारिया इसके पहले भी आरोपितों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगा चुके हैं।
जमकर हुआ था पथराव
सानौधा का अनस लड़की की शादी की तैयारी के बीच जबरदस्ती अपने साथ ले गया था। जिससे आक्रोशित भीड़ ने उसके घर-दुकान में आग लगा दी थी। जमकर पथराव हुआ था। जिसमें पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया था।
उपद्रव के मामले में 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
वही उपद्रव के मामले में भी 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नरयावली विधायक लारिया ने इस पूरे मामले को लव जिहाद से जुड़ा बताया था। परसोरिया नायब तहसीलदार हरीश लालवानी ने बताया कि सरकारी जमीन पर जो भी अतिक्रमण है उसे हटाया जा रहा है।