बिलासपुर में सड़क चौड़ीकरण के लिए राजस्व और नगर निगम ने सर्वे कर लिया है। इसके जद में आने वाले 500 से अधिक कब्जाधारियों को नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। मकान खाली कराने के बाद यहां बुलडोजर चलाकर उन्हें ढहाया जाएगा। बेजाकब्जा टूटने के डर से मोहल्ले के लोग एकजुट हो रहे हैं। इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।
बता दें कि, अपोलो चौक से मानसी लॉज तक 450 मीटर लंबी और 60 फीट चौड़ी सड़क होगी। इसके आगे मानसी लॉज से शनिचरी रपटा तक करीब डेढ़ किमी सड़क 80 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी।
वसंत विहार से रपटा तक 2.5 किमी सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। यह काम दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण में अपोलो चौक से मानसी लॉज तक 450 मीटर लंबी सड़क बनाने अतिक्रमण हटाया जा चुका है और यहां 80 लाख की लागत में सड़क-नाली बनाने का काम शुरू हो गया है।
भेदभावपूर्ण कार्रवाई, इसलिए विरोध
नगर निगम ने अपोलो चौक से अपोलो अस्पताल होते हुए मानसी लॉज तक 127 दुकानें और 23 मकानों को तोड़ा है, लेकिन अपोलो चौक से नाले तक दाई ओर के कब्जे को छोड़ दिया, सिर्फ बायीं ओर ही कार्रवाई की गई। इसके आगे यानी नाले से मानसी लॉज तक बायीं ओर एक अस्पताल की बाउंड्री को बचाने के लिए सिर्फ दाई ओर ही कार्रवाई की गई।
यही वजह है कि निगम की इस कार्रवाई का विरोध हो रहा है। अब मानसी लॉज से रपटा तक करीब डेढ़ किमी लंबी और 80 फीट चौड़ी सड़क 3.27 करोड़ रुपए में बनेगी। इसके लिए निगम ने टेंडर जारी कर वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया है।
मार्किंग के हिसाब से नहीं की गई तोड़फोड़
अपोलो चौक से नाले तक निगम ने मार्किंग के हिसाब से तोड़फोड़ नहीं की गई। बायीं ओर मार्किंग से अधिक तोड़ दिया तो दाईं ओर मार्किंग से कम तोड़फोड़ की गई। अब नाली बनाने के लिए बायीं ओर 3 फीट और तोड़ दिया गया, जबकि ठीक इसके सामने के अवैध कब्जे को बचा लिया गया है।
नियमों को दरकिनार कर की गई नापजोख
नियम के मुताबिक सड़क के सेंटर से बायीं और दाईं ओर बराबर नापजोख करना है। लेकिन, अपोलो चौक से मानसी लॉज चौक और वहां बने नाले तक बायीं ओर ज्यादा और दाईं ओर कम तोड़ा गया है। नाले से आगे एक अस्पताल की बाउंड्री को बचाने के लिए सिर्फ सड़क के दाईं ओर एकतरफा तोड़फोड़ की गई है।
120 फीट चौड़ी सड़क बनाने टूटेंगे अवैध कब्जे
वसंत विहार चौक से दयालबंद पुल तक सड़क के लिए सर्वे होगा। मास्टर प्लान में यह सड़क 120 फीट चौड़ी है। इसी के मुताबिक यहां सड़क बनाई जाएगी। सर्वे के बाद यहां भी तोड़फोड़ होगी।
इस रोड में ज्यादातर अस्थाई कब्जे हैं, यानी कोई शेड तो कोई बांस बल्ली से घेरकर कब्जा किए हुए हैं। कुछ पक्के निर्माण हैं। अवैध कब्जे में ज्यादातर अस्थाई दुकानें हैं।
निगम कमिश्नर बोले- कब्जा खाली करने जारी किया नोटिस
निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि अपोलो चौक से मानसी लॉज तक सड़क निर्माण चल रहा है। इससे आगे रपटा तक चौड़ीकरण के लिए अवैध कब्जे भी खाली कराए जाएंगे। जद में आने वालों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उन्हें कब्जा खाली करने कहा गया है। नोटिस की समय सीमा के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।
अवैध कब्जा हटाने कांग्रेस के साथ हुए भाजपाई
मंगलवार को अवैध कब्जा हटाने के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय लोगों के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। इस दौरान भाजपा के स्थानीय पार्षद और नेता भी आंदोलन में कांग्रेसियों के साथ खड़े नजर आए।
मोहल्लेवासियों और नेताओं की नाराजगी इसी बात को लेकर थी कि सड़क निर्माण में नगर निगम द्वारा दोतरफा मापदंड अपनाया जा रहा है। कलेक्टोरेट घेराव के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल से चर्चा करते हुए कांग्रेस-भाजपा के नेताओं ने नगर निगम पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
इनका कहना था कि चांटीडीह शनिचरी रपटा से अपोलो अस्पताल चौक तक 24 मीटर (80 फिट) रोड निर्माण का मास्टर प्लान 2031 के अनुरूप नगर पालिका निगम कर रहा है। सड़क निर्माण ही राह में आने वाले निर्माण कार्य को हटाने के लिए नगर निगम ने मोहल्लेवासियों को नोटिस जारी किया है।