बिहार के वैशाली में एक दर्दनाक हादसा हो गया. वैशाली के हाजीपुर मुजफ्फरपुर NH 22 गोरौल चौक के पास तेज रफ्तार से जा रही एक बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. बाई NH के डिवाइडर से टकरा गया,जिससे बाइक सवार दरोगा गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहीं डिवाइडर से टकराकर बुलेट में आग लग गई और बाइक धू धू कर जल गया.
पुलिस ने घायल दरोगा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक दरोगा की पहचान नालंदा जिले के चिकसौरा योगीपुर मलवान निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है. मृतक दरोगा बेतिया के बगहा थाना में पदस्थापित थे और ड्यूटी के लिए बेतिया जा रहे थे. हादसे के दौरान टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेट बाइक में आग लग गई और वह धू-धू कर जलकर खाक हो गई.
दमकल विभाग को दी सूचना
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर जुट गए और गोरौल थाना पुलिस एवं दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी. वहीं पुलिस ने घायल दरोगा को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रायपुर रेलवे स्टेशन में कार में लगी आग
हाल ही में ऐसा मामला रायपुर रेलवे स्टेशन में हुआ था. पार्किंग में एक कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार आग की लपटों से घिर गई और कुछ ही देर में कार पूरी तरह जल गई. आनन फानन में कार के आस पास से सभी गाड़ियों को हटाया गया. जिससे यह आग दूसरी किसी और गाड़ियों तक नहीं पहुंच सकी. इस तरह यह आग आगे नहीं बढ़ सकी. हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं थी