ग्वालियर में महज सौ ईंट के पैसे मांगने पर एक स्कूल संचालक ने ईंट भट्टा ठेकेदार को गोली मार दी. इससे ठेकेदार की मौत हो गई. हत्या के बाद यहां तनाव कायम हो गया. गुस्साए लोगो ने चक्कजाम कर दिया. देर रात कड़ी मशक्क़त के बाद पुलिस जाम को खुलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा सकी.
घटना महाराजपूरा थाना इलाके के शताब्दीपुरम मे बीती देर रात को हुई. स्कूल संचालक ब्रजेन्द्र के यहां ईंट कारोबारी छतरपाल लोधी ने ईंट सप्लाई की थी. दोनों के बीच सौ ईंट कम होने को लेकर विवाद हुआ. रात मे छतरपाल पैसे लेने पहुंचा. ब्रजेन्द्र ने कहा कि ट्रॉली मे सौ डेढ़ सौ ईंट टूटी-फूटी थी उसके पैसे नहीं दूंगा. जबकि छतरपाल का कहना था कि उसने इसके बदले अतिरिक्त इंटे दे दी हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्कूल संचालक ने चलाई गोली
पैसे को लेकर हुए विवाद मे स्कूल संचालक ने गोली चला दी. ठेकेदार जान बचाकर भागा भी लेकिन बच नही पाया और उसे गोली लग गई जिससे उसकी मौत हो गई. बताया गया कि मौके पर दो और लोग भी थे जिन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की.
इलाके में दहशत
घटना के बाद इलाके मे तनाव और दहशत हो गई. लोगों ने शव को रोड पर रखकर चक्कजाम किया. सूचना पाकर एसपी सहित सहित सभी आला पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे और कई घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद लोगों को समझा बुझाकऱ जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. तड़के आरोपी को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है.