सुपौल: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसलीपट्टी वार्ड नंबर-12 में शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प और गोलीबारी की घटना सामने आई. घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो को गोली पैर में लगी है. घायलों की पहचान प्रमोद शर्मा, गंगा शर्मा और वीरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही पिपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर मामले की जांच में जुट गई. सभी घायलों को इलाज के लिए पिपरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, कोसलीपट्टी निवासी शिव यादव और गंगा शर्मा के बीच 36 कट्ठा जमीन को लेकर पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है. शुक्रवार सुबह शिव यादव अपने लोगों के साथ उक्त विवादित जमीन पर खेत की जुताई करवा रहे थे. इसी दौरान प्रमोद शर्मा उन्हें रोकने पहुंचे, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झड़प के बीच अचानक ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें प्रमोद शर्मा, गंगा शर्मा और वीरेंद्र शर्मा घायल हो गए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह हालात को काबू में किया.
पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर चुकी है। घायलों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
फिलहाल पूरे मामले को लेकर कोसलीपट्टी गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी संभावित घटना को रोका जा सके. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.