जबलपुर में बर्थडे पर चली गोलियां, वायरल वीडियो से पुलिस हरकत में, लाइसेंस रद्द की तैयारी

मध्य प्रदेश : जबलपुर में कांग्रेस के एक बड़े नेता के भाई और शराब कारोबारी के जन्मदिन की पार्टी में उनके एक समर्थक ने जमकर लायसेंसी पिस्तौल से हवाई फायरिंग की यह वीडियो इंस्टाग्राम में अपलोड होने के बाद जमकर वायरल हुआ और अब यह पुलिस तक पहुँचा है.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाइसेंसी पिस्तौल बरामद कर ली है. थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जन्मदिन के जश्न के दौरान की गई हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था.इस वीडियो में अस्सु खान निवासी छोटी ओमती को बेलबाग क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है.

लाइसेंस निरस्त करने कलेक्टर को भेजेंगे प्रतिवेदन-
थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि इस प्रकरण में पहले आरोपी के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन और उसके अवैध रूप से किए गए उपयोग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

आगामी कार्यवाही में जिला कलेक्टर को पुलिस की ओर से शस्त्र लाइसेंस कि नियमों के उल्लंघन के संबंध में जानकारी देते हुए शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने हेतु प्रतिवेदन भेजा जाएगा.

13 से अधिक मामले है दर्ज, कोतवाली ओमती बेलबाग थाने में फिर भी बन गया बंदूक का लाइसेंस,

इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने सख्त निर्देश दिए थे.इसके बाद थाना प्रभारी कोतवाली विपिन ताम्रकार ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया और आरोपी को मय लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisements