समस्तीपुर : जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदचौर मध्य वार्ड संख्या-1 में पूर्व से चले आ रहे आपसी जमीनी विवाद के बीच हुई गोलीबारी की घटना. यह घटना बुधवार देर रात की बतायी गयी है. दूसरी ओर गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
पुलिस को छानबीन के दौरान दो खोखा भी बरामद हुआ है. वहीं इस फायरिंग की घटना में किसी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना नही है. जबकि इस दौरान मंटुन चौरसिया के घर पर विपक्षियों ने तोड़फोड़ जरूर किया है. इसमें घर का एस्बेस्टस एवं घर में लगे बिजली के बल्ब आदि फोड़कर चकनाचूर कर दिया गया है.
वहीं इस घटना के संबंध में उजियारपुर के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया है की मंटुन चौरसिया व अमीर लाल चौरसिया सहित अन्य के बीच पूर्व से 2 कठ्ठा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा. इसी दौरान बुधवार दिन से ही दोनों पक्षो के बीच कई राउंड आपसी झड़प हुआ था.
जिसकी सूचना पर पुलिस ने दोनों पक्षो से आवेदन देने को कहा था. इसी बीच रात में एक पक्ष की ओर से दो राउंड फायरिंग कर दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं, आरोपी को पकड़ ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.