लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्र पर दबंगों का हमला, CCTV में कैद हुई बर्बरता

गोंडा: जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले स्थित शांति लाइब्रेरी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पढ़ाई कर रहे एक छात्र के साथ दबंगों ने दिनदहाड़े मारपीट की.यह पूरी घटना लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.

राजापुर निवासी छात्र सुबह करीब 10:50 बजे लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहा था, तभी अभिषेक सिंह और बंटी सिंह नामक युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले उससे गाली-गलौज की, फिर मारपीट शुरू कर दी.दबंगों ने छात्र की कॉलर पकड़कर घसीटा और लाइब्रेरी के गेट तक ले गए. जैसे ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, हमलावर छात्र को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

पीड़ित छात्र ने बताया कि उसे दोबारा पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी आने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.घटना की सूचना मिलने पर मनकापुर कोतवाल मनोज पाठक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है और छात्र द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह घटना छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है और लाइब्रेरी जैसे शांत स्थल में इस तरह की वारदात ने आम लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

Advertisements
Advertisement