Uttar Pradesh: अमेठी में पुरानी रंजिश में दबंगो ने घर में घुसकर पूरे परिवार पर लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पहुंची, लेकिन दबंग उसके बाद भी तांडव मचाते रहे और बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते रहे. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल यह पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज चौकी स्थित किटियावा गांव का है जहां के रहने वाले स्नेह सिंधु पांडेय आज सुबह अपने परिजनों के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी विपक्षी दुर्गा प्रसाद चौरसिया समेत आधा दर्जन से अधिक दबंग लाठी डंडो और धारदार हथियार से लैस होकर पहुँचे, और गाली गलौच करने लगे. दबंगो के डर की वजह से स्नेह अपने परिजनों के साथ घर के अंदर चले गए. जिसके बाद सभी दबंग घर मे घुसकर पूरे परिवार पर हमला कर दिया. दबंगो के हमले में बुजुर्ग महिला समेत तीन लोग घायल हो गए, आरोप है घटना के दौरान एक युवक ने लाइसेंसी पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी भी दी. दबंगो ने घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों और और एक बाइक को तोड़ डाला. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही शाहगढ़ पुलिस से दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे लेकिन दबंगो की गुंडई के आगे दोनों बेबस नजर आए. घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
आठ नामजद आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
पूरे मामले पर थाना प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने कहा कि, आठ नामजद आरोपियों में दुर्गा प्रसाद चौरसिया, अंगद चौरसिया, दुर्गा की पत्नी उमा, बांके बिहारी सिंह,परशुराम सिंह, सौरभ सिंह, वैभव सिंह,अर्जुन सिंह के खिलाफ धारा 191(2),191(3),115(2),118(1),352,351(3),333 और 324 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. घायलों को इलाज और चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है.