दबंगो ने घर में घुसकर पूरे परिवार पर किया हमला: हमले में एक युवक की आंख निकली बाहर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अमेठी में नल से पानी भरने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जिसके बाद दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार पर लाठी डंडों और लात घुसो से हमला कर दिया. दबंगो के हमले में एक युवक की आंख बाहर निकल आई जबकि एक महिला को भी गंभीर चोटें आई।गंभीर रूप से घायल युवक का रायबरेली एम्स में इलाज चल रहा है. घटना में शामिल दो महिलाओं को पुलिस में हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

दरअसल ये पूरा मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के गद्दापुर गांव का है जहाँ रोहित का उसके पड़ोसी शिवकुमार और बाल गोविंद से शुक्रवार को नल पर पानी भरने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद शिवकुमार, बाल गोविंद और उसके परिजन रोहित के घर में घुसे और पूरे परिवार पर लात घूंसों और लाठी डंडो से हमला कर दिया. दबंगो के हमले में रोहित की एक आंख बाहर आ गई जबकि एक महिला को भी गंभीर चोटें आई. आनन फानन में रोहित को इलाज के लिए रायबरेली एम्स में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद शिवरतनगंज पुलिस एम्स पहुंची जहां उन्होंने घायल का बयान लिया. पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तक थाने में तहरीर नहीं दी गई है. घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि डंडे के हमले में युवक की आंख में चोट आई थी. पुलिस ने शिवकुमार, बाल गोविंद, सुनीता और शालिनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement