Left Banner
Right Banner

भिंड में सर्राफा व्यापारी से लूट, बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस ने शुरू की जांच

भिंड: शहर के गर्ल्स स्कूल के पास स्थित किला रोड पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने हथियार के दम पर व्यापारी से सोने के जेवरात और नगदी लूटने के बाद दहशत फैलाने के लिए दो हवाई फायर भी किए. घटना के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए.

सीसीटीवी कैमरे में कैद इस वारदात की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्राफा व्यापारी से जानकारी ली. वारदात के बाद शहर के व्यापारी वर्ग में दहशत फैल गई है.

 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए व्यापारी ने बताया कि किला रोड पर स्थित आनन्द ज्वैलर्स की दुकान पर तीन आरोपी बाइक से पहुंचे और कट्टा निकालकर दुकानदार पर तान दिया. इसके बाद उन्होंने लाखों रुपये के सोने के जेवर और नगदी लूट लिए। लूट के बाद जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो बदमाश वहां से फरार हो गए.

 

घटना की सूचना मिलने के बाद सदर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और एसपी असित यादव घटनास्थल पर पहुंचे और सर्राफा व्यापारी को भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है.

Advertisements
Advertisement