स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर दो सांडों ने हमला कर दिया। सांड बाजार में बच्चों के बीच में से भागते हुए निकले। घटना में 15 स्टूडेंट घायल हुए है, इनमें से चार के पैर में फ्रैक्चर आया है।घटना नागौर के मेड़ता के रैण कस्बे की सुबह 11 बजे की है।
मुख्य बाजार में सांडों ने किया हमला पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रेण के प्रिंसिपल BR अजनबी ने बताया-उनके स्कूल के कक्षा 6 से 12वीं के स्टूडेंट्स स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर तिरंगा रैली निकाल रहे थे। रैली मुख्य बाजार में पहुंची तो अचानक दो सांडों ने हमला कर दिया। स्कूल स्टाफ ने बच्चों को बचाने का प्रयास भी किया।
अचानक मची भगदड़ की वजह से बच्चे एक दूसरे के ऊपर गिर गए। मौके पर मौजूद लोग घायल हुए बच्चों को तुरंत रेण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर महेंद्र बिश्नोई और उनकी टीम ने घायल स्टूडेंट्स का उपचार शुरू किया। इनमें से चार के पैर में फैक्चर होने से उन्हें उपचार के लिए मेड़ता उप जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ये हुए घायल सांडों के हमले से अनुष्का, विनीता, आयुषी, सोनिया, मनीषा, बिंदिया, शबाना, कांता, प्रियंका, अंकिता और इमरान, सुमित के अलावा तीन और बच्चे घायल हुए है। इनमें से विनीता (14), बिंदिया (15), मनीषा (14) और एक अन्य बच्चे के पैर में फ्रैक्चर आने से मेड़ता रेफर किया गया।
अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलने पर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके तंवर, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीराम खोजा, रामधाम देवल रेन के पीठाधीश्वर सज्जन राम महाराज मौके पर पहुंचे। वही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी रेण के सरकारी अस्पताल में इकट्ठा हो गई।