अमेठी : जामो थाना क्षेत्र में दबंगई का बड़ा मामला सामने आया है। एक 19 वर्षीय युवक को घर में बंद कर बेल्ट, लात-घूसों से बेरहमी से पीटा गया और फिर जबरन हाथ में असलहा पकड़ाकर फोटो खींच ली गई. पीड़ित युवक ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि दबंगों ने उसे धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो वीडियो और फोटो वायरल कर देंगे और फर्जी केस में फंसा देंगे.
पीड़ित शशांक मिश्रा पुत्र स्व. राजेश मिश्रा, निवासी पूरे दिनई मिश्र, जामो ने तहरीर में बताया कि वह बाजार से कोल्डड्रिंक लेने गया था तभी गांव के अमरेन्द्र सिंह उसे अपने भाई भूपेन्द्र सिंह के घर ले गया। वहां उसने जब उसकी सुरक्षा में चलने से इंकार किया तो अमरेन्द्र ने बेल्ट और घूसों से जमकर पीटा.इस दौरान भूपेन्द्र ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से हाथ धो बैठेगा.
शशांक का आरोप है कि अमरेन्द्र ने दबंगई दिखाते हुए कहा कि वह पुराना अपराधी है, जेल जाने से नहीं डरता और उसकी राजनीतिक पकड़ मजबूत है, कोई उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकता.थाना प्रभारी जामो के निर्देश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों अमरेन्द्र सिंह और भूपेन्द्र सिंह निवासी बाजगढ़ के खिलाफ मु0अ0सं0-217/2025 धारा 127(2)/115(2)/352/351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है.घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.