मध्यप्रदेश: रीवा के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक, प्रकाश चौराहा आज एक चाट वाले की गुंडागर्दी से थर्रा उठा है. यहां के व्यापारी और राहगीर एक ही सवाल पूछ रहे हैं- आखिर प्रशासन इस ‘डंडाधारी दबंग’ शिवम गुप्ता पर कार्रवाई कब करेगा? शिवम गुप्ता नाम का यह युवक, जो चौराहे पर चाट का ठेला लगाता है, अब अपने व्यापार से ज्यादा अपनी गुंडागर्दी के लिए जाना जाता है. उसकी पहचान उसके ठेले से नहीं, बल्कि हाथ में थामे उस डंडे से है, जिससे वह आए दिन लोगों को डराता और धमकाता है.
वह राहगीरों को रोककर गालियां देता है और मामूली बातों पर भी झगड़े पर उतारू हो जाता है. उसकी इस मनमानी ने पूरे चौराहे के माहौल को खौफजदा बना दिया है. शिवम की दबंगई इस हद तक बढ़ चुकी है कि उसने हाल ही में नगर निगम के कर्मचारियों को भी नहीं बख्शा. उसके लगातार दुर्व्यवहार से तंग आकर स्थानीय व्यापारियों ने खुद ही उसके कुकृत्यों का वीडियो बनाया और उसे मीडिया तक पहुचाया.
इन फोटो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे यह युवक हाथ में डंडा लिए लोगों को दौड़ा रहा है और खुलेआम गालियां दे रहा है. क्या रीवा प्रशासन इस ‘दबंगई’ पर लगाम लगा पाएगा, या फिर ये खौफ इसी तरह जारी रहेगा? यह सवाल अब जनता के बीच सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है.