हरदोई : जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के आमतारा गांव में अत्यधिक बकाया होने पर विद्युत विभाग के के जेई ने एक कनेक्शन कटवा दिया.जिससे नाराज युवकों ने जेई को जमकर गाली गलौज किया और उनसे धक्का मुक्की भी की. पीड़ित जेई ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.वहीं जेई गाली गलौज और धक्का-मुक्की का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
विद्युत उपकेंद्र अनंगपुर में तैनात अवर अभियंता विपिन कुमार ने बुधवार को पचदेवरा थाने में दी तहरीर में बताया कि बुधवार को वह ग्राम आमतरा में अपने संविदा कर्मी लाइनमैन श्यामचरण, अभिषेक शुक्ला व मीटर रीडर विकास मिश्रा को साथ लेकर वसूली अभियान में गये थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दोपहर 2 बजे जब वह स्वर्गीय अनंतराम के घर पर पहुंचे, जिस पर विद्युत बकाया बिल 40032 रुपए है.विमल गुप्ता पुत्र अनंतराम गुप्ता से बकाया बिल जमा करने को कहा तो जमा करने से मना कर दिया.
इसलिए उन्होंने लाइनमैन से कनेक्शन कटवा दिया, जिससे विमल गुप्ता आग बबूला हो गया और फोन करके अपने भाई अनमोल गुप्ता को मौके पर बुला लिया। दोनों भाईयों ने उन्हें जमकर गालियां दी, जाती सूचक शब्दों का प्रयोग किया.
अंकित गुप्ता पुत्र शिवलाल गुप्ता व राजेश शुक्ला पुत्र राम प्रकाश शुक्ला ने भी गालियां देने लगे और धक्का मुक्ति करने लगे। अनमोल गुप्ता अवैध हथियार लेकर आया था और जान से मारने की धमकी गुप्त.इससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई.
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी जेई से धक्का मुक्की करते और गाली गलौज करते दिखाई पड़ रहे हैं.वहीं पुलिस तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई में जुट गई है.