सारंगढ़-बिलाईगढ़ : जिले के जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत झनकपुर के पूर्व सरपंच पति मनोज नायक पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 14वें वित्त मद और SBM मद से शौचालय निर्माण के लिए 128 यूनिट का भुगतान किया, जिसकी कुल राशि 15,36,000 रुपये बताई गई है. जबकि, पूर्व सरपंच द्वारा इन मदों से 18,71,141 रुपये का आहरण शौचालय निर्माण कार्य के लिए किया गया था, जो कि 3,35,141 रुपये अधिक था. इसके बावजूद, मनोज नायक और दिनेश नायक द्वारा शौचालय निर्माण के नाम पर अवैध वसूली की मांग की जा रही थी.
नतीजतन, पंचायत सचिव ने इसका विरोध किया, और सचिव को धमकी दी गई. आरोप है कि उन्होंने पंचायत सचिव को मतदाता सूची की संशोधन प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए दबाव डाला. जब सचिव ने मांग पूरी करने से इनकार किया, तो मनोज नायक और दिनेश नायक ने पंचायत भवन के सामने सड़कों पर आकर पंचायत सचिव को कई थप्पड़ मारे. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है. सचिव ने इस मामले की शिकायत सरिया थाना में दर्ज कराई है, और अब यह देखना होगा कि इस मामले में सचिव को न्याय मिलता है या नहीं.