घरेलू शेयर मार्केट गुरुवार को रेकॉर्ड हाई पर पहुंच गया जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. इससे जहां भारतीय अरबपतियों की नेटवर्थ में उछाल आई, वहीं अमेरिकी बिलिनेयर्स को नुकसान उठाना पड़ा. भारत और एशिया के दूसरे बड़े व्यापारी गौतम अडानी (Gautam Adani) की सभी लिस्टेड कंपनियों में गुरुवार को तेजी रही. अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में 8 फीसदी तक तेजी देखने को मिली. इससे अडानी की नेटवर्थ में 4.56 अरब डॉलर यानी 3,79,74,92,76,000 रुपये की तेजी आई. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 109 अरब डॉलर पहुंच गई है. वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब उनसे एक स्थान आगे हैं. अंबानी की नेटवर्थ में गुरुवार को 2.07 अरब डॉलर की तेजी आई और उनकी नेटवर्थ 114 अरब डॉलर पहुंच गई है. इस तरह अंबानी और अडानी की नेटवर्थ में अब केवल पांच अरब डॉलर का अंतर रह गया है.
गुरुवार को सबसे ज्यादा तेजी अडानी ग्रुप की होल्डिंग कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में रही. कंपनी का शेयर 8.01 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ. NDTV में 7.62%, अडानी पोर्ट्स में 4.72%, एसीसी में 2.86%, अडानी पावर में 2.79%, अडानी टोटल गैस में 2.37%, अंबूजा सीमेंट में 2.09%, अडानी विल्मर में 1.85%, अडानी ग्रीन एनर्जी 1.25% और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 1.17% तेजी रही. इस साल अडानी की नेटवर्थ में 24.8 अरब डॉलर की तेजी आई है जबकि अंबानी की नेटवर्थ में 17.6 अरब डॉलर उछली है. एशियाई अमीरों की लिस्ट में अंबानी पहले और अडानी दूसरे नंबर पर हैं.
अमेरिका शेयर मार्केट में रेकॉर्ड गिरावट के बावजूद एनवीडिया के शेयरों में तेजी रही. इससे कंपनी के फाउंडर और CEO जेंसन हुआंग की नेटवर्थ एक झटके में 7.65 अरब डॉलर उछलकर 91.3 अरब डॉलर पहुंच गई. इस साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 47.3 अरब डॉलर की तेजी आई और वह दुनिया के अमीरों की सूची में 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर टॉप 10 में शामिल अमेरिका के सभी अरबपतियों की नेटवर्थ में गिरावट रही. एलन मस्क की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 4.55 अरब डॉलर की गिरावट रही. फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट 211 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. जेफ बेजोस (204 अरब डॉलर), मस्क (187 अरब डॉलर) तीसरे, मार्क जकरबर्ग (166 अरब डॉलर) चौथे, लैरी पेज (154 अरब डॉलर) पांचवें, बिल गेट्स (153 अरब डॉलर) छठे, स्टीव बाल्मर (147 अरब डॉलर) सातवें, सर्गेई ब्रिन (146 अरब डॉलर) आठवें, लैरी एलिसन (138 अरब डॉलर) नौवें और वॉरेन बफे (134 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं.