अगर आप शराब खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है! नोएडा की कुछ शराब दुकानों पर ‘एक के साथ एक फ्री’ का ऑफर दिया जा रहा है, जिससे ठेकों के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.
31 मार्च से पहले स्टॉक खत्म करना है
उत्तर प्रदेश में एक्साइज विभाग का वित्तीय वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. नियमों के अनुसार, शराब ठेकेदारों को रात 12 बजे तक अपना पूरा स्टॉक खत्म करना होगा, नहीं तो बची हुई शराब सरकारी खाते में जमा हो जाएगी और उसकी बिक्री पर रोक लग जाएगी. इसी वजह से शराब विक्रेता ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दे रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
नोएडा सेक्टर-18 में भारी भीड़, पेटियां खरीद रहे लोग
नोएडा के सेक्टर-18 के साथ कुछ अन्य इलाकों में स्थित कुछ शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. लोग सिर्फ बोतलें ही नहीं, बल्कि पूरी-पूरी पेटियां खरीद रहे हैं. लोग दिल्ली में पहले से ही ‘एक के साथ एक फ्री’ का ऑफर देख चुके हैं, लेकिन अब नोएडा में भी वही ऑफर मिलने से ठेकों पर भीड़ बढ़ गई है.
हालांकि, यह ऑफर सभी ठेकों पर उपलब्ध नहीं है. केवल कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही यह छूट दी जा रही है. एक्साइज विभाग के अनुसार, यह दुकानदारों का व्यक्तिगत फैसला है, ताकि वे जल्दी से जल्दी अपने स्टॉक को खत्म कर सकें.