बिहार पुलिस में ड्राइवर के पोस्ट पर निकली बंपर भर्ती, चेक करें एलिजिबिलिटी

केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड ( CSBE) ने आज, 22 जुलाई से ड्राइवर कांस्टेबल की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कर दी है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 अगस्त, 2025 है.

Advertisement1

कितने पदों पर होगी भर्ती
सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर की भर्ती 4,361 रिक्तियों के लिए आयोजित की जाएगी.

इस पोस्ट के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
इस पोस्ट पर अप्लाई करने वालों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. अभ्यर्थियों के पास विज्ञापन से एक वर्ष पूर्व हल्के मोटर वाहन या भारी मोटर वाहन चलाने की योग्यता होनी चाहिए. अभ्यर्थियों की आयु 20-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, लेकिन आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण के लिए पात्र होंगे.

कैसे होगा सेलेक्शन
सेलेक्शन के लिए पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. उसके बाद फिजिकल टेस्ट (Physical Efficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि, लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट अंतिम मेरिट सूची का आधार नहीं होगी.

कितना लगेगा आवेदन शुल्क
इस पोस्ट पर आवेदन के लिए आपको 675 रुपये लगेंगे. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹ 180 और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए ₹ 675 है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement