रायपुर: छत्तीसगढ़ और देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में में बड़े पैमाने पर भर्तियां निकली है. कुल 51 टीचिंग पोस्ट पर यह वैकेंसी आई है. जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां शामिल है. 13 दिसंबर 2024 को यह वैकेंसी निकली है. सभी पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2025 है. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
किस पोस्ट पर कितनी भर्तियां निकली?: पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पोस्ट पर कुल 51 भर्तियां आई है. जिसमें प्रोफेसर के पद पर कुल 8 रिक्तियां हैं. एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कुल 12 वैकेंसी आई है. असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कुल 31 भर्तियां आई है. इन पदों पर आवेदन के लिए समय सीमा शुरू हो गई है. 13 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है.
प्रोफेसर पद पर वैकेंसी की पूरी डिटेल जानिए: प्रोफेसर पद पर विषयवार जो वैकेंसी आई है. उनमें एंथ्रोपोलॉजी विषय में प्रोफेसर के लिए एक पद पर भर्ती है. यह पद अनारक्षित है. साहित्य और भाषा के लिए भी प्रोफेसर के एक पद पर नौकरी है. यह पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है. फिजिक्स और एस्ट्रोफिजिक्स विषय में भी एक पद पर प्रोफेसर की भर्ती निकली है. यह पोस्ट अनारक्षित है. गणित के लिए एक पद पर प्रोफेसर की भर्ती निकाली गई है. यह एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है. सेंटर फॉर बेसिक साइंस में चार पदों पर वैकेंसी आई है. जिसमें एक पद एससी, एक पद एसटी और दो पद अनारक्षित हैं.
एसोसिएट प्रोफेसर के लिए भर्तियां: एसोसिएट प्रोफेसर के लिए जो भर्तियां आई है. उनमें कुल 12 पद हैं. भूगोल के लिए दो पद यह अनारक्षित और एसटी वर्ग के लिए हैं. समाजशास्त्र और सोशल वर्क (1 पद, ओबीसी वर्ग ), फिजिक्स और एस्ट्रोफिजिक्स ( एक पद एससी वर्ग के लिए), सांख्यिकी ( दो पद, अनारक्षित और एसटी वर्ग), रसायनशास्त्र ( एक पद ओबीसी वर्ग के लिए), भूगर्भशास्त्र(एक पद अनारक्षित वर्ग के लिए) और लाइफ साइंस (एक पद, अनारक्षित वर्ग के लिए) निकाले गए हैं. इसके अलावा सेंटर फॉर बेसिक साइंस के लिए दो पद अनारक्षित वर्ग के लिए और एक पद ओबीसी वर्ग के लिए है. इस तरह एसोसिएट प्रोफेसर के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जॉब: पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी कुल 31 पदों पर वैकेंसी आई है. इसमें भूगोल, एंथ्रोपोलॉजी, साहित्य और भाषा, अर्थशास्त्र, फिजिक्स और एस्ट्रोफिजिक्स, गणित, सांख्यिकी, रसायनशास्त्र, भूगर्भशास्त्र, दर्शनशास्त्र और योगा और लाइफ साइंसेस है. इसके अलावा पर्यावरण विज्ञान और सेंटर फॉर बेसिक साइंस के लिए वैकेंसी निकाली गई है. कुल 31 पदों का वर्गीकरण वेबसाइट पर जाकर आवेदक आवेदन करने से पहले समझ सकते हैं.
आवेदन के शुल्क के बारे में जानिए: सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एसटी, एससी ओबीसी वर्ग के आवेदनकर्ता को 500 रुपये आवेदन शुक्ल जमा करना होगा. बैंक ड्राफ्ट के जरिए ही आवेदन शुक्ल जमा हो सकेगा. अन्य किसी माध्यम से यह शुल्क जमा नहीं होगा. ज्यादा जानकारी के लिए www.prsu.ac.in पर जाकर जॉब का विज्ञापन देख सकते हैं. वेबसाइट पर आवेदन की कॉपी वर्ड फॉर्मेट में उपलब्ध है. यहां से आवेदनकर्ता एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.