Vayam Bharat

कश्मीर में बंपर वोटिंग, पहले फेज की 24 सीटों पर शाम 6 बजे तक 58.85% मतदान

Jammu & Kashmir Assembly Elections Phase 1 Voting Updates: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 24 सीटों मतदान हुआ. मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चली. पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के 4 जिले पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम में तो वहीं, जम्मू के 3 जिलों डोडा, किश्तवाड़ और रामबन में वोटिंग हुई.

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग के बीच वोटर्स में जबरदस्त उत्साह नजर आया. आर्टिकल 370 के खात्मे के लंबे अंतराल बाद यहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में राज्य की 24 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चली. इसमें कश्मीर की 16 और जम्मू की 8 सीटें शामिल हैं.

Advertisement

वहीं, पहले चरण के मतदान के लिए सुरक्षाबलों और एजेंसियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. साथ ही चुनाव आयोग ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए भी विशेष व्यवस्था की. दिल्ली, जम्मू और उधमपुर में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए विशेष मतदान केंद्र बनाए गए. विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए दिल्ली में 4, जम्मू में 19 और उधमपुर में 1 विशेष मतदान केंद्र बनाया गया.

13 पार्टियों में मुकाबला

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुल तीन चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में 18 सितंबर यानी आज वोटिंग हो रही है. दूसरे में 25 सितंबर और तीसरे फेज में 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. इन सभी चरणों के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 13 मुख्य दलों में मुकाबला हो रहा है. क्षेत्रीय पार्टियों में महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी और उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस इस चुनाव में प्रमुखता से मैदान में हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरी है.

किश्तवाड़ सबसे ज्यादा मतदान: निर्वाचण अधिकारी

मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कुल मिलाकर शांतिपूर्ण मतदान हुआ, ऐसा कोई मामला नहीं है जहां हमें पुनर्मतदान कराना पड़े. जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण में किश्तवाड़ में सबसे अधिक 77 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पुलवामा में सबसे कम 46 प्रतिशत मतदान हुआ.
शाम 6 बजे तक 58.85% मतदान.

जम्मू-कश्मीर में शाम 6 बजे तक 58.85% मतदान दर्ज किया गया. अनंतनाग में 54.17%, डोडा में 69.33%, किश्तवाड़ में 77.23%, कुलगाम में 61.57%, पुलवामा में 46.03%, रामबन में 67.71% और शोपियां में 53.64% मतदान हुआ.

6:02 PM (3 घंटे पहले)
शाम पांच बजे तक सीटों पर इतना मतदान

जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की 24 सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान दर्ज किया गया.

1. अनंतनाग – 41.58 %
2. अनंतनाग (पश्चिम) – 45.93 %
3. बनिहाल – 68%
4. भद्रवाह – 65.27 %
5. डीएच पोरा – 65.21 %
6. देवसर – 54.73%
7. डोडा – 70.21 %
8. डोडा (पश्चिम) – 74.14 %
9. नीचे – 57.90 %
10. इंदरवाल – 80.06 %
11. किश्तवाड़ – 75.04 %
12. कोकेरनाग (एसटी) – 58 %
13. कुलगाम – 59.58 %
14. पैडर-नागसेनी – 76.80%
15. पहलगाम – 67.86%
16. पंपोर – 42.67%
17. पुलवामा – 46.22%
18. राजपोरा – 45.78%
19. रामबन – 67.34%
20. शंगस – अनंतनाग (पूर्व) – 52.94 %
21. शोपियां – 54.72%
22. श्रीगुफवारा-बिजबेहरा – 56.02 %
23. त्राल – 40.58 %
24. ज़ैनापोरा – 52.64 %

5:01 PM (4 घंटे पहले)
बुरहान वानी के पिता ने भी डाला वोट

बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने भी वोट डाला. बुरहान हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था. साल 2018 में उसको सेना ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था. बुरहान वानी एक समय आतंकवाद का पोस्टर ब्वॉय बन गया था. उसका काम न सिर्फ आतंकी घटनाओं को अंजाम देना था बल्कि वो युवाओं को भी हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने के लिए उकसाता था.

दोपहर तीन बजे तक किस जिले में कितना मतदान

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की 24 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 50.65% फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. अनंतनाग में 46.67 फीसदी, डोडा में 61.90 फीसदी, किश्तवार में 70.03 फीसदी, कुलगाम में 50.57 फीसदी, पुलवामा में 36.90 फीसदी, रामबान में 60.14 फीसदी और शोपियां में 46.84 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

2:00 PM (7 घंटे पहले)
24 सीटों पर 1 बजे तक 41 फीसदी वोटिंग

जम्मू-कश्मीर के वोटर्स में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. अभी पहले फेज की 24 सीटों पर वोटिंग शुरू हुए 6 घंटे (1 बजे तक) ही बीते हैं और 41 फीसदी वोटिंग हो गई है. 6 ऐसी सीटें भी हैं, जिनपर वोटिंग 50 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है.

J&K Assembly Election: दोपहर 11 बजे तक 26.72% वोटिंग

1. अनंतनाग- 16.90%
2. अनंतनाग (पश्चिम)- 21.26%
3. बनिहाल- 30%
4. भद्रवाह- 30.38%
5. डीएच पोरा- 27.74%
6. देवसर – 24.32%
7. डोडा – 31.96%
8. डोडा (पश्चिम) – 35.08%
9. डोरू- 26.97%
10. इंदरवल – 40.36%
11. किश्तवाड़ – 26.38%
12. कोकरनाग (ST) – 29%
13. कुलगाम – 26%
14. पैडर-नागसेनी – 32.15%
15. पहलगाम – 31.62%
16. पंपोर -19.60%
17. पुलवामा – 23.09%
18. राजपोरा – 21.17%
19. रामबन – 32.85%
20. शांगस – अनंतनाग (पूर्व) – 25.09%
21. शोपियां – 27%
22. श्रीगुफवारा-बिजबेहरा -27.60%
23. त्राल -17.50%
24. जैनापोरा- 25%

11:00 AM (10 घंटे पहले)
J&K Assembly Election: महिलाएं भी बढ़-चढ़कर ले रहीं हिस्सा

जम्मू-कश्मीर में पूरे 10 साल बाद हो रहा चुनाव कई मायनों में खास है. इस बार मतदान करने वालों में महिलाओं की भी काफी तादाद देखी जा रही है.

J&K Assembly: 24 सीटों पर अब तक 11 फीसदी से ज्यादा मतदान

जम्मू-कश्मीर में 9 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत सामने आ चुका है. 24 सीटों पर अब तक 11.11 फीसदी मतदान हुआ है.

कहां कितनी वोटिंग

1. अनंतनाग- 10.26%
2. डोडा- 12.90%
3. किश्तवाड़- 14.38%
4. कुलगाम- 10.77%
5. पुलगाम- 9.18%
6. रामबन- 11.91%
7. शोपियां- 11.44%

J&K Assembly Election: कांग्रेस महासचिव ने किया मतदान

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के तहत 24 सीटों पर वोटिंग जारी है. पुलवामा, कुलगाम और किश्तवाड़ में सुबह से लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. वोटर्स में महिलाओं की तादाद भी काफी है. इस बीच कांग्रेस महासचिव जी ए मीर ने अनंतनाग के डोरू विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया. बता दें कि मीर डोरू से गठबंधन के उम्मीदवार भी हैं

Jammu-Kashmir: इंजीनियर राशिद की पार्टी के उम्मीदवार ने डाला वोट

इंजीनियर राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी द्वारा समर्थित राजपोरा विधानसभा क्षेत्र के एक निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद अल्ताफ भट ने पुलवामा के जादूरा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

J&K Assembly Election: J-K: पीएम मोदी ने की J-K के लोगों से वोटिंग की अपील

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के चुनाव शुरू होने पर पीएम मोदी ने वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा,’जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शुरू होने के साथ, मैं आज मतदान करने वाले सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करने का आग्रह करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं.

J&K Assembly Election Phase 1 Voting: J-K: इन 24 सीटों पर मतदान

जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. जिन 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है, उनमें से 16 कश्मीर में और 8 जम्मू संभाग में हैं. इसमें दक्षिण कश्मीर के 4 जिले (पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम) और जम्मू संभाग के 3 जिले (डोडा, किश्तवाड़ और रामबन) शामिल हैं.

6:05 AM (15 घंटे पहले)
जम्मू-कश्मीर: पहले चरण के मतदान से पहले मॉक पोल शुरू

जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो होगा. मतदान से तैयारियों के दौरान प्रशासन ने मॉक पोल शुरू कर दिया है.

J&K Assembly Election Phase 1 Voting: पहले चरण में 219 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद

पहले चरण में सात जिलों की 24 सीटों पर होने वाले मतदान में 219 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. वहीं, मतदान की प्रक्रिया शुरू होने से पहले सुरक्षाबल इलाके में आने वाले सभी वाहनों की तलाशी कर रहे हैं.

5:06 AM (16 घंटे पहले)
Jammu Kashmir Election 2024: पहले चरण का मतदान आज

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण में राज्य की 24 सीटों पर मतदान होगी. जिसमें कश्मीर के चार जिलों की 16 और जम्मू के जिलों की 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं.

 

 

 

 

Advertisements