यूपी एमपी सिग्नेचर ब्रिज से वर्ली सी लिंक का नजारा, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चमकेगी चंबल नदी

भिंड: चंबल नदी राजस्थान के साथ-साथ उत्तर प्रदेश को भी मध्य प्रदेश से जोड़ती है. यूपी के इटावा से एमपी में एंट्री करने के लिए भिंड में बना चंबल पुल अहम कड़ी है, लेकिन 48 साल पुराना यह पुल अब जर्जर हो चुका है. कई बार मरम्मत के बाद भी वाहनों के आवागमन के लिए यह पुल खतरनाक हो चुका है, जिसे देखते हुए 2 साल पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर से इटावा तक आवागमन को सुरक्षित बनाने के लिए भिंड के बरही स्थित चंबल नदी पर नए सिग्नेचर ब्रिज (केबल हैंगिंग ब्रिज) को स्वीकृति दी थी, लेकिन लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस नए पुल को वन विभाग की एनओसी मिल गई है.

 

5 साल में 21 बार क्षतिग्रस्त हुआ 48 साल पुराना पुल

 

वैसे तो चंबल नदी पर करीब 800 मीटर लंबा और 20 फीट चौड़ा पुल बना हुआ है, लेकिन क्षमता से अधिक भार के साथ निकलने वाले वाहनों की वजह से 48 साल पुराना पुल खस्ता हाल हो चुका है. पिछले 5 वर्षों में भिंड में बना चंबल पुल 21 बार क्षतिग्रस्त हो चुका है और हर बार इसे मरम्मत के लिए हफ्तों तक बंद रखना पड़ता है, लेकिन आखिरी बार जब पुल मई 2023 में क्षतिग्रस्त हुआ तो इसकी दोबारा मरम्मत शुरू करने में लगभग डेढ़ साल का समय लग गया. ऐसे में अब शासन का फोकस नए पुल के निर्माण पर है.

डेढ़ साल पुल बंद रहने से व्यापार का नुकसान

बरही स्थित इस चंबल पुल को भारी वाहनों के लिए बंद रहने का सबसे ज्यादा असर व्यापार पर पड़ता है, क्योंकि ये पुल ग्वालियर से भिंड के रास्ते उत्तर प्रदेश के इटावा और उसके आगे आगरा-दिल्ली तक की कनेक्टिविटी का जरिया है. ऐसे में इस रास्ते के लंबे समय तक बंद रहने से व्यापार पर काफी बुरा असर पड़ा. व्यापारियों को मजबूरन लंबे रास्ते से व्यापार करना पड़ा, लेकिन अब नए ब्रिज के जल्द तैयार होने से सभी को इसका लाभ मिलेगा.

2 साल करना पड़ा NOC का इंतजार

चंबल पर बनने जा रहा केबल ब्रिज लगभग दो साल पहले ही स्वीकृत हो गया था, लेकिन चंबल क्षेत्र के चंबल सेंचुरी और वन विभाग से एनओसी मिलने में काफी समय लगा. NHAI के द्वारा लगातार प्रयासों के बाद अब जाकर वन विभाग ने क्लीयरेंस दे दी है. इसके बाद इस पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. NHAI इटावा डिवीजन के अधिकारी और इस प्रोजेक्ट से जुड़े एई गौरव सिंह के मुताबिक ”ये ब्रिज केबल ब्रिज होगा, जो मुंबई में स्थित बांद्रा-वर्ली सी लिंक की तर्ज पर बनेगा. हालांकि यह बिना किसी घुमाव के सीधा होगा.”

130 करोड़ की लागत से बनेगा शानदार केबल ब्रिज

इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में अनुमानित 130 करोड़ रुपए की लागत आएगी. हालांकि यह अनुमानित है और इसका खर्च 300 करोड़ तक जाने की संभावना है. यह एक फोरलेन ब्रिज होगा, जिसकी लंबाई लगभग 1400 मीटर होगी, जो पुराने पुल से 600 मीटर ज्यादा होगा. फोरलेन होने की वजह से इस ब्रिज की चौड़ाई भी लगभग 46 फीट होगी. पूरे सिग्नेचर ब्रिज पर लाइट्स भी लगी होंगी, जिससे इस पर गुजरने वाले वाहनों को रात में रोशनी की समस्या नहीं होगी. ये पुल स्पैन केबल से बनाया जाएगा.

Advertisements
Advertisement