-Ad-

बूंदी: बस स्टैंड पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल चाकू और बाइक बरामद

बूंदी: शहर में बस स्टैंड पर हुए चाकू हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि यह घटना 9 जुलाई 2025 की रात करीब 11 बजे की है. पीड़ित मोहित सैनी बस स्टैंड पर किसी काम से आया था, तभी आरोपी बिट्टू गंजा वहां पहुंचा और मोहित पर चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement

हमले में मोहित के सीने और पसलियों पर दो गंभीर वार किए गए, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा. घायल मोहित को मौके पर मौजूद दीपक और समीर ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद पीड़ित के भाई अंकित सैनी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला प्रकरण संख्या 276/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 115(2), 126(2), और 109(1) में दर्ज कर जांच शुरू की.

घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोहम्मद शाहिद उर्फ बिट्टू गंजा और उसके साथी मोहम्मद अरबाज को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की तफ्तीश जारी है.

Advertisements