नोटों की गड्डियां..मूछों पर ताव…लाखों रुपये के साथ भाजयुमो नेता का VIDEO वायरल, भूपेश बघेल ने पूछा, जांच होगी या नहीं?

कांकेर – सोशल मीडिया में भानुप्रतापपुर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी के नोटों के बंडल वाला वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर कई गंभीर आरोप भी लगाए है. वीडियो वायरल होने के बाद युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी का बयान भी अब सामने आ गया है. आकाश सोलंकी का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रहे पैसे लीगल पैसे है जो उनके परिवार के पैसे है. मैंने भूलवश रिल्स के चक्कर मे वीडियो सोशल मीडिया में डाल दिया था.

Advertisement

वही पूर्व मुख्यमंत्री ने वीडियो में दिख रहे युवक को कांकेर भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजा पांडे का करीबी बताया था. जिस पर राजा पांडे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया से ही हमे भी इनकी जनाकारी हुई. पता करने पर जनाकारी हुई कि यह उनका पारिवारिक पैसा है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर सरकार को घेरने का प्रयास करना उनकी ओछी मानसिकता को दरसाता है.

Ads
Advertisements