हैदराबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के मणिकोंडा नगर पालिका में डीईई (डिप्टी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर) के रूप में तैनात एक महिला अधिकारी पर कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. आमतौर पर लोग ऐसे खुलासे स्पाई कैमरा या दफ्तर में छुपे किसी हिडेन कैमरा की मदद से करते हैं. दिव्यज्योति नाम की महिला इंजीनियर की ये पोल किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने पति श्रीपाद ने खोली है. उसने एक वीडियो में पत्नी के खिलाफ जो सबूत दिखाए वह हैरान करने वाले हैं.
खबरों के मुताबिक श्रीपद नामक युवक ने अपनी पत्नी दिव्यज्योति पर मनीकोंडा नगर पालिका में डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (DEE) के पद पर काम करते हुए रिश्वत लेने का आरोप लगाया.
श्रीपाद ने मीडिया को इसके वीडियो साक्ष्य उपलब्ध कराए जिसमें उनकी पत्नी कथित तौर पर हर दिन लाखों रुपये की रिश्वत लेकर घर आती थी और लापरवाही से घर पर पैसे जमा करती थी. वीडियो में शख्स घर के कोनों से लेकर मंदिर तक में रखी छुटी नोटों की गड्डियां दिखा रहा है. कहीं अलमारी में बेतरतीबी से नोटों के ढेर पड़े हैं तो कहीं थैलियों में भरकर रखे हैं.
A man has alleged that his wife, Divyajyothi, an Assistant Divisional Engineer (DEE) at the Manikonda Municipal Corporation, has been involved in corrupt practices. He exposed her corruption with evidence in Manikonda, Hyderabad, by recording a video that showed bundles of… pic.twitter.com/grbDJvq1fi
— V Chandramouli (@VChandramouli6) October 9, 2024
श्रीपाद ने दावा किया कि जब भी वह दिव्यज्योति से उसकी हरकतों के बारे में पूछता था, तो वह उसे जी भरकर से गाली देती थी. लड़ाई झगड़े के ये हालात जब बदतर हो गए तो उसने मामले को अपने हाथों में लेने का फैसला किया.
तलाक के लिए अर्जी देने के बाद, उसने पत्नी की अवैध गतिविधियों का वीडियो सबूत रिकॉर्ड किया और सबूत मीडिया को सौंप दिए, जिससे दिव्यज्योति की भ्रष्ट गतिविधियां सामने आ गईं. मामला सामने आने के बाद से महिला की सरकारी नौकरी दांव पर लग सकती है.