राजस्थान के अलवर जिले में विधानसभा उपचुनाव के चलते सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसी के तहत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास स्थित शीतल कट पर चेकिंग के दौरान बड़ी रकम बरामद की गई. चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग की टीम को एक वाहन की डिग्गी में रखे गत्ते में 35 लाख रुपये की नकदी मिली. टीम ने तुरंत इस मामले की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) को दी, जिसके बाद राशि जब्त कर जांच शुरू कर दी गई.
जानकारी के अनुसार, जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के शीतल कट के पास रामगढ़ उपचुनाव को देखते हुए चेक पोस्ट बनाई गई है. इस पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी रोकने को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. शीतल चौकी पर जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन और सहायक आबकारी अधिकारी दिगंबर सिंह डागुर ने वाहन चेकिंग की.
इस दौरान एक गाड़ी की डिग्गी में रखे एक गत्ते में नोटों की गड्डियां रखी हुई थीं. नोटों की गिनती की ग, तो करीब 35 लाख रुपये निकले. इस संबंध में गाड़ी माली से कुछ सवाल किए गए, लेकिन उसके पास पैसे संबंधित सवालों का कोई जवाब नहीं था. इसके बाद पैसों को जब्त कर लिया गया. शीतल कट पर जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन और सहायक अधिकारी दिगंबर सिंह डागुर की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी.
चुनाव सुरक्षा के तहत सख्त जांच अभियान
चुनावों के दौरान अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी निगरानी रखी है. अलवर जिला, जो हरियाणा की सीमा से लगा हुआ है, वहां विशेष रूप से तीन जगहों पर चेक पोस्ट बनाई गई हैं. इन चेक पोस्ट पर 24 घंटे निगरानी और वाहनों की जांच की जा रही है.
जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन ने बताया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब और पैसों की तस्करी की संभावना होती है, इसलिए यह कदम उठाया गया है. चेकिंग अभियान के दौरान एक अन्य वाहन से भी एक लाख 95 हजार रुपये बरामद किए गए. इन पैसों को भी जब्त कर लिया गया है और प्रशासन की टीम इस मामले में भी आगे की जांच कर रही है.