जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के 6 आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए. सुरक्षाबलों से बचने के लिए आतंकियों ने चिन्निगम फ्रिसल अलमारी के अंदर एक बंकर बना रखा था, ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद वो उसी के अंदर छिप जाया करते थे. कुलगाम के चिन्निगम फ्रिसल और मोडरगाम में शनिवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी.
शनिवार को मोडरगाम मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया. वहीं, रविवार को चिन्निगम फ्रिसल में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने बताया कि दोनों जगहों पर हुए मुठभेड़ में 6 आतंकी मारे गए हैं. यह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है.
चिन्निगम फ्रिसल में मारे गए चारों आतंकियों की पहचान यावर बशीर डार, जाहिद अहमद डार, तौहीद अहमद राथर और शकील अहमद वानी के रूप में हुई. वहीं, मोडरगाम में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान फैसल और आदिल के रूप में हुई है.
मोडरगाम में शहीद हुए जवान की पहचान लांस नायक प्रदीप नैन के रूप में हुई है. वो हरियाणा के रहने वाले थे. वहीं, चिवन्निगम में जो जवान शहीद हुए, उनकी पहचान प्रवीण जंजाल के रूप में हुई है. वो महाराष्ट्र के अकोला जिले के रहने वाले थे.
Kashmir: Indian Army takes down 6 Terrorists Hiding in Bunker, Behind Wardrobe in Kulgam Encounter.#Kashmir #Jammu #JammuKashmir #Terrorists #Encounter #TheGame #thoughtoftheday #भारतीयराजनीति #MondayMotivation #IndianArmy pic.twitter.com/faBXJP1qvh
— Vayam Bharat (@vayambharat) July 8, 2024
आतंक के खात्मे को लेकर लगातार ऑपरेशन
जम्मू कश्मीर पिछले कई दशकों से आंतकवाद की मार झेल रहा है. केंद्रशासित प्रदेश में आतंक के खात्मे को लेकर लगातार कई अभियान चलाए जा रहे हैं. पिछले महीने भी कई ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. करीब 10-12 दिन पहले डोडा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया थी. मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक थे. उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे.
पिछले महीने हुए थे बड़े आतंकी हमले
जम्मू-कश्मीर में जून में कई बड़े आतंकी हमले हुए. रियासी, कठुआ और डोडा में हुए आतंकी हमलों में कई लोगों की जान गई. 9 जून को रियासी हमले 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 41 लोग घायल हो गए थे. हमले में सात सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हो गए थे. हमले में एक CRPF जवान भी शहीद हो गया था. वहीं, कठुआ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था.