राजस्थान के झालावाड़ में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. पति पत्नी और उसके पांच वर्षीय पुत्र के शव फंसी के फंदे से लटके हुए थे. वहीं, एक वर्षीय बेटे का शव बिस्तर पर पड़ा था. पुलिस के मुताबिक, दंपति ने पहले अपने दोनों बेटों लो मार डाला फिर खुद भी फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर दंपति ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है. दंपति ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है. घटनास्थल से पुलिस लो एक सुसाइड नोट भी मिला है. उसके आधार पर पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. घटना की वजह पैतृक जमीन भी मानी जा रही है. पुलिस ने बताया कि यह घटना गंगधार थाना क्षेत्र के जैतखेड़ी गांव में घटी.पुलिस के मुताबिक, परिवार के मुखिया नागू सिंह (30), उसकी पत्नी संतोषबाई (23) और उनके बेटे युवराज सिंह (5) का शव घर में फंदे से लटके मिले, जबकि, उनका एक वर्षीय बेटा बिस्तर पर मृत पाया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
फंदे पर झूलते मिले तीन शव
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने फंदे पर लटके शवों को नीचे उतारा. घर में तलाशी ली गई. वहां पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने गांववालों से भी पूछताछ की. झालवाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि चार लोगों के शव घर से बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि दंपति ने सुसाइड से पहले बड़े बेटे की हत्या फांसी पर लटकाकर की, जबकि छोटे बेटे की गला घोंटकर हत्या की गई.
जमीनी विवाद में उठाया घातक कदम!
घटना को लेकर गांववालों का कहना है कि नाथू सिंह अपनी पैतृक जमीन बेचना चाह रहा था. लेकिन उसके ससुरालवाले उसे जमीन बेचने से मना करते थे. इस बात को लेकर घर में क्लेश होता रहता था. आशंका जताई जा रही है कि आए दिन की लड़ाई झगड़े से परेशान दंपति ने यह कदम उठाया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना को लेकर जांच जारी है.