Vayam Bharat

भारतीय मानक ब्यूरो में नौकरी का मौका, सैलरी 75000 रुपए महीना, 60 की उम्र वाले भी करें अप्लाई

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने सलाहकार पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक अभ्यर्थी 27 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए अप्लाई ऑनलाइन मोड के जरिए ही करना होगा. डाक या अन्य माध्यमों से किए कए आवेदन मान्य नहीं होंगे.

Advertisement

बीआईएस इस प्रक्रिया के जरिए सलाहकार के कुल पदों पर भर्तियां करेगा. अभ्यर्थी जारी आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार नियमानुसार निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता क्या मांगी गई है और चयन कैसे किया जाएगा.

BIS Consultant Recruitment 2024: क्या है आवेदन की योग्यता?

आयुष सलाहकार पदों के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीयूएमएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन राज्य आयुष में होना चाहिए. वहीं सिविल सलाहकार के लिए अभ्यर्थी के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए और दो साल काम का अनुभव भी होना चाहिए. योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

Govt jobs 2024: उम्र सीमा

आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए किसी भी कैटेगरी के लिए अभ्यर्थी को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

BIS Recruitment 2024 ऐसे करें अप्लाई

BIS की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए Career Opportunities टैब पर क्लिक करें.

अब यहां Consultant Recruitment के लिंक पर क्लिक करें.

अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें.

Sarkari Naukri 2024: क्या है चयन प्रक्रिया?

शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. चयन एक साल के अनुबंध के आधार पर किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थी को 75000 रुपए महीना सैलरी दी जाएगी. भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक वैधानिक निकाय है.

Advertisements