Left Banner
Right Banner

CCTV का तार काटकर शराब-दुकान में लगाई सेंध:कोरबा में 30 हजार की शराब चुरा ले गए शातिर चोर, कैश काउंटर को छुआ तक नहीं

दरअसल, रामपुर में देसी और विदेशी शराब दुकान हैं। शनिवार सुबह जब कर्मचारी दुकान पहुंचे थे तो चोरी का खुलासा है। मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

कैश काउंटर को छुआ तक नहीं

इस मामले में सेल्समैन सूरज साहू ने बताया कि 14 अगस्त की रात 10 बजे दुकान बंद की गई थी। 15 अगस्त को दुकान सरकारी आदेश के कारण बंद रही। 16 अगस्त की सुबह जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि पीछे की दीवार में सेंध लगी हुई है।

चोरों ने वारदात से पहले दुकान के सीसीटीवी कैमरे के केबल काट दिए। हालांकि, चोर कैश काउंटर में रखी नकदी नहीं ले गए।

दुकान में हैं 5 कर्मचारी

बता दें कि दुकान में सेल्समैन, सुपरवाइजर, मुंशी समेत कुल पांच कर्मचारी कार्यरत हैं। मामले में CSP भूषण एक्का ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं। चुराई गई शराब की पेटियों की सटीक संख्या का मिलान किया जा रहा है।

 

Advertisements
Advertisement