महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में संगम स्नान के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले के बिरसिंहपुर से प्रयागराज जा रही बस ऊंचा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने में उसमें सवार 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए बिरसिंहपुर में भर्ती कराया गया. यहां से चार यात्रियों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसा शनिवार शाम करीब 5:45 बजे सतना के सभापुर थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिली है.
पुलिस ने बताया हादसे का कारण
पुलिस के अनुसार, विजय नामक बस बिरसिंहपुर क्षेत्र के कई गांवों से श्रद्धालुओं को बैठा रही थी. बस जब बिरसिंहपुर तहसील मुख्यालय से लगभग तीन किमी दूर ऊंचा गांव के पास पहुंची, तभी रफ्तार अधिक होने के कारण चालक का नियंत्रण चला गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए.
13 घायलों में सात महिलाएं
महाकुंभ जा रही बस में सवार यात्रियों में से 13 यात्री बस पलटने के कारण घायल हो गए. इसमें सात महिलाएं थी और बाकी के पुरुष. घायलों में चालक समेत चार को गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया.
बस में सवार थे 20 यात्री
सभापुर थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया. सभी घायलों को बिरसिंहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. बस चालक की लापरवाही की भी जांच की जा रही है. टीआई के मुताबिक, ड्राइवर सुधाकर शुक्ला, शारदा प्रसाद केसरवानी, मोना सेन और सरिता अग्निहोत्री की हालत गंभीर है. बस में कुल 20 लोग सवार थे.