सागर। नरयावली थाना क्षेत्र के लोटना लोटानी गांव के पास बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार करीब एक दर्जन बारातियों को चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को रेफर कर दिया गया है।
नरयावली थाना अंतर्गत शनिवार सुबह लगभग 8:30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक बारातियों से भरी बस जेरई-सिहोरा मार्ग के बसिया भांसा-लौटना-लौटनी गांव के बीच अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर खेत में पलट गई।
बस पलटने के बाद बस में सवार बरातियों में चीख पुकार मच गई। मौके से गुजर रहे लोगों ने सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को ही वही बस में सवार लोगों को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि हादसे में एक दर्जन से अधिक बराती घायल हुए हैं, जिन्हे एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं कुछ घायलों को सिहोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी ले जाया गया है।
इधर… बस की टक्कर से बाइक सवार का एक हाथ कटकर हुआ अलग, लोगों ने किया चक्काजाम
छानबीला थाना क्षेत्र के छतरपुर रोड पर सासन गांव में बस और बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक का एक हाथ कट कर अलग हो गया। घायल को सागर रेफर कर दिया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सागर-छतरपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। देर रात तक पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाइश देती रही। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
जानकारी के अनुसार सासन निवासी 25 वर्षीय हल्केराजा पिता पूरन सिंह शाम करीब साढ़े सात बजे अपनी मोटर साइकिल से गांव की ओर आ रहा था, तभी सामने से आ रही जैन ट्रैवल्स की सागर से छतरपुर की ओर जा रही बस ने बाइक सवार काे टक्कर मार दी। बस की टक्कर से बाइक सवार हल्केराजा का एक हाथ कटकर अलग हो गया। बाइक सवार वहीं गिर गया। हादसे के बाद बस भी वहीं रुक गई।
आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल को तुरंत शाहगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे सागर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद बस में सवार यात्री उतर गए और दूसरे साधन से अपने गंतव्य की ओर चले गए। वहीं मौके पर मौजूद भीड़ ने बस को वहीं रोक लिया और सड़क पर जाम लगा दिया। सागर-छतरपुर मार्ग पर जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।