उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. दो अलग-अलग हादसों में कुल आठ लोगों की मौत हुई है. वहीं, करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. टाटा सूमो में झारखंड के लोग और डबल डेकर बस में दिल्ली के लोग सवार थे. दोनों वाहन सवार श्रद्धालु वाराणसी से दर्शन करके अयोध्या जा रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसा हो गया.
जौनपुर में दोनों सड़क हादसे बदलापुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर सरोखनपुर में हुआ. झारखंड निवासी सभी श्रद्धालु टाटा सूमो से वाराणसी दर्शन करने के बाद अयोध्या जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञान वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हुए हैं. हादसे के कुछ ही देर बाद सरोखनपुर में इसी हाइवे पर दिल्ली से यात्रियों को लेकर जा रही एक डबल डेकर बस ने हाइवे के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया.
सड़क हादसे में 8 की मौत
इसमें बस चालक समेत 3 की मौत हो गई जबकि बस सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. बस श्रद्धालुओं को लेकर चित्रकूट से प्रयागराज, वाराणसी दर्शन करने के बाद अयोध्या जा रही थी. बस सवार श्रद्धालु दिल्ली के बताए जा रहे हैं. फ़िलहाल, दोनों हादसों में कुल आठ लोगों के दर्दनाक मौत की पुष्टि हुई है. सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बदलापुर सीएचसी भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर बेहतर इलाज की बात कहीं. उन्होंने बताया कि दो अलग-अलग हादसों में बीती रात कई लोग घायल हुए हैं. टाटा सूमो में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें सूमो सवार 5 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि दिल्ली से यात्रियों को लेकर जा रही बस हाइवे के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई है, जिसमें चालक समय तीनों की मौत हुई है. सभी शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. मामले की जांच की जा रही है.